बारिश…मक्की की फसल में पानी

 संतोषगढ़ —नगर संतोषगढ़ में पिछले दो दिनों से पड़ रही बारिश के चलते किसानों की मक्की की फसल में कई फुट बरसाती पानी खड़ा हो गया है। जिससे अब फसल के खराब होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। बरसाती पानी के खड़ा होने से फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। जिससे अब किसानों द्वारा मेहनत की कमाई से उगाई गई मक्की की फसल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। किसानों ने इस संबंध में कोई उचित निर्णय लेने की गुहार सरकार व जिला प्रशासन से लगाई है। पीडि़त किसानों में देवराज सैणी, सरवन सैणी, राजकुमार सैणी, शाम लाल, सोहन सिंह, बलबिंद्र कुमार, रजत कुमार, राम किशन आदि ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण उनकी मक्की की फसल में पानी खड़ा हो गया है और फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश के बाद एक भी तेज धूप पड़ गई तो उनकी रही-सही फसल भी बर्बाद हो जाएगी। वहीं किसानों के खेतों में बरसात का पानी खड़ा रहने के कारण उनकी सभी सब्जियों खराब हो चुकी है जिसके कारण किसान वर्ग को हताशा हुई है। उपरोक्त किसानों ने जिला के संबधित विभाग से उनकी खराब फसल का उचित मुआवजा उपलब्ध करवाए जाने की मांग उठाई है।