बारिश में भी नहीं रुके भक्तों के कदम

श्रीखंड कैलाश दर्शनों के लिए उमड़ रही हजारों की भीड़, अब तक 2742 श्रद्धालु रवाना

आनी— समुद्रतल से लगभग 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड कैलाश दर्शनों के लिए देश भर से उमड़ रहे भक्तों का भारी सैलाब उमड़ रहा है। खराब मौसम और कठिन मार्ग के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अधीन चलाई जा रही यह यात्रा इस वर्ष प्रशासन की देखरेख में 15 जुलाई से शुरू की गई है, जो कि 31 जुलाई तक चलेगी। 15 जुलाई से शुरू इस यात्रा पर अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार चार दिनों में कुल 2742 श्रद्धालु कैलाश दर्शन के लिए रवाना हुए हैं, जिसमें 15 जुलाई को 842 यात्री, 16 को 769, 17 को 742 तथा 18 जुलाई को 589 यात्री श्रीखंड के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन और श्रीखंड सेवादल समितियों द्वारा हर प्रकार की निःशुल्क व्यवस्था की गई है और बेस कैंप सिंहगाड, थाचडू, कुनशा और भीमडवार में चिकित्सा शिविर की सुविधा भी दी जा रही है।