बिना खेल सामान… कैसे सुधारें गेम

नूरपुर – नूरपुर क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा खेलों का सामान उपलब्ध करवाने के लिए नूरपुर क्षेत्र के खिलाडि़यों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नूरपुर डा. सुरेंद्र ठाकुर से उनके कार्यालय में मिला और उनसे खेलों का सामान उपलब्ध करवाने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में हाल ही में दिल्ली में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट की चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी नूरपुर की अनिता व उनके कोच अमित राणा भी मौजूद थे। इस मौके पर खिलाडि़यों ने एसडीएम नूरपुर को बताया कि  खेल सामान की  कमी की वजह से कुछ खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस से वंचित रह जाते हैं, वहीं खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर खिलाड़ी गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं और उनके लिए अपने स्तर पर खेल सुविधाएं व खेलों का सामान लेना संभव नहीं है।  इन खिलाडि़यों ने खेलों की प्रैक्टिस के डिजिटल वेटिंग मशीन, 20 जूडो मैट्स,  वेट लिफ्टिंग के लिए वेट रॉड विथ 100 केजी प्लेट्स,  हेवी पंचिंग बैग्स व बॉक्सिंग पैड्स, बॉक्सिंग गलब्ज,  ट्रैक सूट व स्पोर्ट्स शूज आदि की मांग की।  एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने खिलाडि़यों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें खेलों का सामान उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।