बिलासपुर में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए प्रशिक्षु

By: Jul 14th, 2018 12:10 am

बिलासपुर —यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा 30 दिन का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभ 30 महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें से 15 महिलाएं बीपीएल परिवारों से थी। इन महिलाओं को ब्यूटी पार्लर के अलावा कैसे अच्छा उद्यमी बनना है की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक केके जसवाल ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका उन्हें लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षण के पश्चात आप लोग अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आप किसी भी बैंक से ऋण ले सकते हैं तथा उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वीके धीमान ने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए अनेक गतिविधिओं में जिनमें, सिलाई एवं कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मशरूम, रेशम कीट पालन, कम्प्यूटर बेसिक, बैग बनाना, खिलौने बनाना व दुग्ध उत्पादन आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान दिन का खाना व दो समय चाय की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की जाती है। बीपीएल परिवार के लोगों को आने-जाने का किराया भी दिया जाता है। वित्तीय साक्षरता सलाहकार रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कोई भी युवा अपना कारोबार चलाने के लिए 10 लाख तक का ऋण बिना किसी जमानती व प्रतिभूति के प्राप्त कर सकता है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कोई भी युवा 25 लाख तक का ऋण ले सकता है, जिसमें 25 से 33 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है।  इस अवसर पर यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की संकाय सदस्य लीना शर्मा, सविता चौहान व अजय चंदेल आदि मौजूर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App