बीआरसी को हटाने की मांग सही नहीं

By: Jul 25th, 2018 12:01 am

मंडी – राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा वर्तमान में नियुक्त बीआरसी को हटाने की मांग को शिक्षक संघों ने हास्यस्पद करार दिया है। राजकीय अध्यापक संघ ने पदोन्नत बीआरसी हटाने की मांग का पुरजोर विरोध किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, टीजीटी आर्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल व राजकीय अध्यापक संघ के प्रेस सचिव संजय चौधरी व बीआरसी संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवराज शर्मा ने कहा है कि वर्तमान में नियुक्त बीआरसी हर तरह से सक्षम हैं और कई जगह एक ही बीआरसी वर्षों से प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग का काम मुस्तैदी से संभाले हुए हैं, लेकिन पीटीएफ उन्हें हटाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। उन्होंने पीटीएफ की इस मांग को अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नियुक्त एवं पदोन्नत बीआरसी हर हाल में सक्षम हैं व प्रारंभिक शिक्षा के तहत आने सहित आरटीई के मापदंड पूरे करते हैं। अगर पीटीएफ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहती है तो उसे पदोन्नत जेबीटी से ऑप्शन लेकर बीओ पद और इसके ही अनुपात में 50 प्रतिशत बीओ के पद कमीशन द्वारा भरने की मांग करनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App