बुरहान वानी की बरसी पर जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा, आज के लिए अमरनाथ यात्रा रोकी गई

By: Jul 8th, 2018 10:59 am

श्रीनगर – हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर रविवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि अलगाववादियों ने जम्मू-कश्मीर में आज बंद का एेलान किया है। अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। एेसे में राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। वैद ने शनिवार को कठुआ जिले में सुरक्षा हालात का जायजा लिया था। कुलगाम के हवूरा मिशिपोरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान भीड़ ने सेना पर पथराव किया था। सुरक्षाबलों की ओर से उपद्रवियों को खदड़ने के लिए की गई कार्रवाई में 16 साल की लड़की समेत 3 की मौत हो गई थी। दो लोग जख्मी हुए। इसके बाद अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट बंद किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App