बेला में ट्रांसफार्मर में धमाका, टीवी-फ्रिज जले

नादौन –शहर के साथ लगती बेला पंचायत में सोमवार रात्रि बिजली के ट्रांसफार्मर में धमाका होने से कई घरों में महंगे विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, सोमवार रात से गुल हुई बिजली मंगलवार शाम साढ़े चार बजे बहाल हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात करीब सवा तीन बजे गांव में लगे ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ। इस कारण घरों की विद्युत लाइनों में भी चिंगारियां निकल गई। अधिकांश घरों के विद्युत उपकरण जल गए हैं। गांव के वार्ड छह में रहने वाले विधि चंद ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें पता चला कि उनके घर के तीन पंखे जल गए हैं। इससे पूर्व भी दो पंखे जल चुके हैं। घर की पूरी वायरिंग जल चुकी है। इसी वार्ड के अनिल व रीता ने बताया कि उनके घर में एक इनवर्टर, एक पंखा, दो फैंसी लाइट, एक एलईडी टीवी तथा तीन एलईडी लाइटें जल गई हैं। गांव की कमला देवी ने बताया कि उनके घर में पांच दिन पूर्व हुई समस्या के कारण 18 फैंसी लाइट्स, एक एक्वागार्ड फिल्टर, दो पंखे तथा एक कम्प्यूटर जल गए। हुकम सिंह बैंस ने बताया कि तीन पंखे, तीन ट्यूब, चार बल्ब तथा राजेश रिंपू ने बताया कि उनके घर में भी काफी नुकसान हुआ है। लोगों ने उनकी समस्या का हल करने की मांग की है। इस संबंध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता चंचल सिंह का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से समस्या आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।