बैजनाथ में कांग्रेस का पानी बंद

पार्टी नेताओं संग प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के रेस्ट हाउस में पहुंचते ही सूख गए नल

बैजनाथ— बैजनाथ के रेस्ट हाउस में एकाएक पानी की सप्लाई बंद हो गई । वैसे तो पानी की सप्लाई ठप होना कोई बड़ा मसला नहीं हैं, लेकिन  जब प्रदेश कांग्रेस के आला अधिकारी रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए पहुंचे  और पूरा दिन चल रहा पानी एकाएक बंद हो जाए तो मसला खुद ब खुद बड़ा बन जाता है। जी हां! ऐसी ही घटना कांग्रेस नेताओं के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी मलकीयत सिंह के साथ प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को बैजनाथ के विश्राम गृह के वीवीआईपी व वीआईपी कमरों में पानी न होने के कारण जोगिंद्रनगर का रुख करना पड़ा। इसे राजनीतिक षड्यंत्र कहें या कुछ और क्योंकि पूरे बैजनाथ में तो पानी की सप्लाई सुचारू थी, लेकिन जब कांग्रेस के नेता यहां पहुंचे तो रेस्ट हाउस के वीवीपीआई-वीपीआई कमरों का पानी सूख गया । इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। कांगड़ा में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस नेताओं का बैजनाथ में कार्यकर्ताओं से मिलने व यहां ठहरने का कार्यक्रम निधारित था।  जब उक्त नेता अपने-अपने सेटों में पहुंचे तो वहां के नलके सूखे थे। जब इस बारे में रेस्ट हाउस कर्मियों से पूछा गया तो जवाब मिला साहब! पूरा दिन तो पानी था ,पर न जाने अचानक पानी कैसे बंद हो गया। विभाग के चौकीदार का कहना था कि फिटर तो पांच बजे चला गया था और न ही उसने बताया कि पानी नहीं है।  वहीं,पानी न होने के कारण कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम को स्थगित कर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत जोगिंद्रनगर का रुख किया। आईपीएच  विभाग के सहायक अभियंता दिलेर सिंह ने कहा कि पानी की सप्लाई तो चल रही है तो पता नहीं रेस्ट हाउस में पानी क्यों नहीं था।

भाजपा की ओच्छी हरकत करार

बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि रेस्ट हाउस में एकाएक पानी बंद करना ओच्छी राजनीति का परिचायक है। हमने पहले ही रेस्ट हाउस कें कमरे बुक करवाए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहते जब भी भाजपा के नेता यहां आए तो हमने ऐसी ओच्छी हरकत नहीं की।