बोर्ड-निगमों में इसी माह होगी ताजपोशी

शिमला— सरकार में कुर्सी के तलबगारों की लॉटरी जल्दी खुलने वाली है। सचिवालय में लटकी हुई नियुक्तियों की फाइलें घूमनी शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से कई विभागों को नई नियुक्तियों के संबंध में दिशा-निर्देश चले गए हैं और सचिवालय में विभागीय शाखाएं इन पर आदेश जारी करने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार 20 जुलाई से पहले न केवल मुख्य सचेतक व सचेतक का मसला हल होने जा रहा है, बल्कि विभिन्न बोर्डों व निगमों में भी ताजपोशियां कर दी जाएंगी। संगठन की ओर से भी ऐसी नियुक्तियों को लेकर कई नाम सरकार को आ चुके हैं, जिन पर आदेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइलें चल पड़ी हैं। जानकारी के अनुसार राज्य हज कमेटी का गठन करने को भी हरी झंडी मिल गई है, जिसके लिए 15 नामों की एक सूची मुख्य सचिव तक पहुंची है, जो कि विभागीय दायरे से निकलकर वहां गई हैं। इस पर मुख्य सचिव की ओर से आदेश होने के साथ अधिसूचना जारी हो जाएगी। बताया जाता है कि हज कमेटी में 10 जिलों से नुमाइंदों को रखा जा रहा है। अभी सरकार ने हज कमेटी के अध्यक्ष का नाम तय नहीं किया है, जिसपर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर फैसला लेंगे। इसके साथ दूसरे बोर्डों व निगमों में भी ताजपोशियों के लिए नाम फाइनल होने शुरू हो गए हैं और जल्द ही एक के बाद एक बुलेटिन सरकार की ओर से जारी किया जाएगा। सरकार ने इन नियुक्तियों में काफी लंबा समय ले लिया है, जिससे संगठन के लोगों में नाराजगी है। कुछ महत्त्वपूर्ण बोर्ड व निगमों के लिए जो नाम पहले तय किए गए थे, उन पर सहमति नहीं बन पा रही थी। इससे आपसी टकराव भी होने लगा था, जिस कारण सरकार पहले आदेश नहीं कर पाई। आक्रोश घटता देख अब सरकार इन नियुक्तियों पर फैसला लेने जा रही है और 20 जुलाई से पहले लगभग सभी जगहों पर नई नियुक्तियां हो जाएंगी। यहां कुर्सी के तलबगारों की भीड़ भी काफी लंबी है, जिनमें सामंजस्य बिठाने में सरकार को समय लग गया है। मुख्यमंत्री पहले से कहते रहे हैं कि नियुक्तियां होंगी, लेकिन समय लगेगा। बहरहाल, सचिवालय में शुरू हुई हलचल के बीच ज्वालामुखी में भाजपा की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें भी इन मुद्दों पर बात होनी तय है। फिलहाल यहां सचिवालय में हलचल बढ़ चुकी है और कुर्सी के तलबगारों ने चक्कर काटना भी शुरू कर दिया है। सोमवार को कैबिनेट बैठक के लिए पूरा मंत्रिमंडल भी यहां होगा और उस दिन मामले को लेकर सरगर्मी बढ़ेगी।