ब्यास में घुल रही कुल्लू की गंदगी

कुल्लू – रामशीला के समीप ब्यास नदी में फेंकी जा रही गंदगी से जहां जल प्रदूषण हो रहा है, वहीं कुछ लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुले में फेंके कूड़े से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। यहां सड़क किनारे फैली गंदगी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में लोग सफाई के प्रति कितने गंभीर हैं। जिला मुख्यालय के साथ सटे लेफ्ट बैंक की तरफ का यह नजारा लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।  लोगों का कहना है कि नगर परिषद व प्रशासन को यहां ध्यान देना चाहिए और इस जगह पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय निवासी हुक्कम चंद का कहना है कि सड़क से सीधा ब्यास नदी में कुछ लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उक्त समस्या का समाधान किया जाए।