भरी बरसात में रामपुर प्यासा,लोग तंग

 रामपुर बुशहर —रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने के बाद ा लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। तीन दिनों से आईपीएच के मु य स्रोतों में गाद भरने के चलते विभाग की सप्लाई भी पूरी तरह से बाधित हो चुकी हैं। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं रामपुर वासियों को स्थानीय लोगों बावड़ी के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। आईपीएच विभाग के पानी के नोगली में बने टैंकों में भारी मात्रा में गाद भर गई और दूसरा समेज खड्ड से आ रही पानी लाईन भारी भरकम  पत्थरों के गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है। समेज से आ रही पाईप लाईन खनेरी के पास क्षतिग्रस्त हुई है। जिस कारण आईपीएच विभाग लोगों को  पानी की सप्लाई देने में अस्मर्थ हो रहा है। यदि रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में इसी तरह से बारिश होती रही तो पानी की समस्या विकराल रूप  ले सकती है। बारिश होने के कारण विभाग को भी लाईन को दुरुस्त करने में भारी परेशानी हो रही है। घरों में पानी न आने से गृहणियों को  खाना बनाने में दिक्कतें पेश आ रही है। इसके लिए लोगों द्वारा स्थित बावड़ी के पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। जिसके लिए लोगों द्वारा मजदूरों द्वारा पानी मंगवाया जा रहा है। इतना ही जिन स्थानों पर बावड़ी नहीं वहां पर लोगों को निजी टैंकरों को राशि देकर पानी मंगवाने को  मजबूर होना पड़ रहा है। शनिवार को रामपुर बाजार के अधिकतर घरों में पानी नहीं था। आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता किशोर शर्मा ने भी माना की बारिश के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि पानी  के मु य स्रोत में गाद भरने और समेज लाईन के टूटने से समस्या गंभीर हुई है।  उन्होंने क्षतिग्रस्त पाइन लाइन को शनिवार देर शाम तक ठीक कर लोगों को पानी मुहैया करवा दिया जाएगा।