भाजपा किसान मोर्चा का सम्मेलन कल

बीबीएन – भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा का क्षेत्रीय सम्मेलन 17 जुलाई को बद्दी में होगा। इस सम्मेलन में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पांच राज्यों के राज्य अध्यक्ष बिशेष तौर पर शिरकत करेंगे। इसके अलावा आगामी लोस चुनावों के मद्देनजर किसानों तक मोदी सरकार की नीतियों व योजनाओं को पहुंचाने के साथ साथ इस तबके को पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव टींका ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त सम्मेलन में अध्यक्षता करेंगे, जबकि मोर्चाें व प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय प्रभारी हृदय नाथ,हरियाणा सरकार में कृ षि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़, हिमाचल के कृषि मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, संगठन मंत्री पवन राणा भी बिशेष तौर पर शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में पांच राज्यों के करीबन 100 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में विशेष तौर पर मोदी द्वारा किसानों के हित में लिए गए एतिहासिक फैसलों को जन-जन तक पहुंचाने व संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी।