भुड में मेधावी छात्रों को सम्मान

 बद्दी —गुज्जर समाज कल्याण परिषद का वार्षिक सम्मान समारोह बद्दी के पास भुड में गुज्जर समाज कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष भगवान दास चौधरी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें परिषद द्वारा गुज्जर समाज का नाम चमकाने वाली हस्तियों जिनमें दून के विधायक व जिला परिषद चेयरमैन समेत पंचायत के प्रतिनिधियों व 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप से गुज्जर समुदास से संबंधित आबकारी एवं कराधान विभाग कमीश्रर सुनीता बैंसला व आईएएस हरकृपाल खटना डिप्टी कमिश्नर विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने गुज्जर समुदाय के बच्चों को लगभग तीन घंटे के सेमिनार में भविष्य में उन्हें कौन से क्षेत्र में जाना है व आईएएस, आईपीएस, एचएएस, आईएफ.एस, आईआरएस व अन्य क्षेत्रों में किस प्रकार से तैयारी करनी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। जानकारी देते हुए परिषद के मीडिया प्रभारी भाग सिंह चौधरी ने बताया कि यह गुज्जर समाज कल्याण परिषद का आठवां सम्मेलन है व हर वर्ष समुदाय के लोग मिलकर इसमें कुछ बढि़या करने का प्रयत्न कर रहे हैं। वहीं दून के विधायक परमजीत पम्मी व जिला परिषद चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने कहा कि हम लेग सौभाग्यशाली है कि हम इस गुज्जर समुदाय से संबंधित है व हमें जो जिम्मेदारियां मिली है उससे हम न केवल अपने समुदाय के बच्चों को बल्कि सभी समुदायों के बच्चे जिन्हें शिक्षा व अन्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है के लिए हमेशा अग्रणी रहेंगे। इस मौके पर नायब तहसील दार दौलत राम, बरोटीवाला पंचायत प्रधान राम रतन चौधरी, राजेश चौधरी,  कृपालपुर प्रधान गुरप्रताप, प्रधान विमल चौधरी, प्रधान पंजैहरा हरमेश चौधरी, सुरिंद्र चौधरी, बीडीसी मदन लाल, पूर्व प्रधान देवराज चौधरी, तरसेम चौधरी, सुनील चौधरी, सुरेश जेई, कमल काठा, हेमराज, पवन कुमार, लेख राम, जयपाल, गुरदयाल कोंडी, अमीं चंद चौहान, प्रेमचंद कानूनगो, बलवीर कानूनगो, दिवान चंद, दलेल चंद, कमल काठा, हेमराज, पवन कुमार, लेख राम, जयपाल, पवन पम्मी, भाग सिंह चौधरी, हरिचंद बटेड़, शिवराम चौपड़ा, जीत राम सेवानिवृत्त डीएसपी, मनोज, दिनेश, सुमित, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।