भ्रष्टाचार के खिलाफ मुंडवाया सिर

आईआईटी कमांद प्रबंधन के खिलाफ दी शिकायत पर जांच न होने पर जताया विरोध

मंडी— आईआईटी मंडी स्थित कमांद के जूनियर असिस्टेंट ने सोमवार को सेरी चाणनी में मुंडन करवा दिया। मुंडन करवाने के बाद जूनियर असिस्टेंट ने सेरी चाणनी में भाषण भी दिया और गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। दरअसल जूनियर असिस्टेंट सुजीत स्वामी ने करीब 40 दिन पहले आईआईटी मंडी प्रबंधन पर भ्रष्टाचार और नौकरियों में भाई-भतीजावाद का आरोप लगया था। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कर सरकार और एमएचआरडी मंत्रालय से भी जांच की मांग की थी। बकौल सुजीत स्वामी एमएचआरडी मंत्रालय और सरकार को शिकायत करने के 40 दिन बाद तक यह भी नहीं बताया गया कि शिकायत प्राप्त हुई और इस पर क्या कार्रवाई हुई है। उल्टा मीडिया के पास जाने पर मुझे आईआईटी प्रबंधन ने शोकॉज नोटिस थमा दिया। इसी के खिलाफ सोमवार को सुजीत स्वामी मंडी के सेरी चानणी में धरने पर बैठे और मुंडन करवा दिया। साथ ही डीसी मंडी के माध्यम से पीएमओ और मानव संसाधन मंत्रालय को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने कहा है कि आईआईटी में भ्रष्ट्राचार की शिकायत करने के बाद पीएमओ कार्यालय और मिनिस्ट्री ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने दोटूक कहा कि यह सरकार और आईआईटी प्रबंधन को आखिरी अल्टीमेटम है। यदि अब जल्द केंद्र सरकार और एमएचआरडी मिनिस्ट्री इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो अब वह न्यायालय की शरण में जाएंगे। यह महज सांकेतिक धरना था। भविष्य में यदि सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो वह आमरण अनशन पर भी बैठेंगे।

अपने चहेतों को सैलरी 40 हजार

आईआईटी में बतौर जूनियर असिस्टेंट सेवाएं दे रहे सुजीत स्वामी एमटेक हैं। उन्होंने प्रबंधन पर चहेतों को नौकरी देने। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी आवेदन स्वीकार करने और चहेतों की सैलरी 20 से 40 हजार करने के आरोप लगाए हैं। आईआईटी मंडी प्रबंधन के खिलाफ हाल ही में एक मैनेजर ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने भी कुछ समय पहले कान्फ्रेंस कर आईआईटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।