मंडी की नदियां उफान पर…संभल कर रहें

मंडी – पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण मंडी जिला के नदी-नाले उफान पर हैं। ब्यास नदी के साथ ही ऊहल नदी और सुकेती खड्ड समेत जिला की अन्य क्षेत्रों में भी खड्डों-नालों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं ब्यास नदी अब खतरे के निशान से थोड़ा ही नीचे बह रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। उपायुक्त मंडी ऋ ग्वेद ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के फ लस्वरूप ब्यास नदी तथा अन्य नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते पानी के साथ सिल्ट की अधिक मात्रा आने के कारण पंडोह  व लारजी डैम से पानी की निकासी के लिए गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। उन्होंने नदी के समीप रहने वालों तथा अन्य सभी लोगों से अपील की है कि इस दौरान नदी व नालों के समीप न जाएं तथा बच्चों व जानवरों को भी नदी-नालों के नजदीक न जाने दें। उन्होंने कहा कि किसी भीआपातकाल की स्थिति में उपायुक्त कार्यालय मंडी को दूरभाष संख्या 01905.225201, 226201, 02, 03 व 04, आपातकाल नंबर 1077,  पुलिस 100 और अग्रिशमन 101 पर संपर्क करें।