मनचलों का डेरा बना भुंतर का डफडंबर पुल

 भुंतर —जिला कुल्लू के भुंतर में स्थित डफडंबर पुल मनचलों का डेरा बन रहा है। इन मनचलों से महिलाओं व लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भुंतर शहर के मध्य स्थित इस पुल से फाटी दियार, गड़सा, रूपी, खोखण के हजारों लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए यहां से गुजरते हैं। इसके अलावा भुंतर शहर, बजौरा, शमशी व आसपास के गांव के लोग भी बाजार आने-जाने के लिए इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मनचलों से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, भुंतर पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी कार्रवाई न किए ज जानकारों की अनुसार पुल पर सुबह व शाम के वक्त मनचलों की भीड़ ज्यादा होती है। क्योंकि इस समय लड़कियों के स्कूल, कालेज व आईटीआई आदि को जाने का समय होता है। इसके अलावा प्रेमी जोड़े भी इस पुल पर अकसर गुटरगूं करते देखे जा सकते हैं। लोगों ने पुलिस से आग्रह किया है कि पुल पर खड़े होने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में भुंतर कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री कहती है कि जिला भर के संवेदनशील सार्वजनिक स्थान पुलिस की राडार पर हैं और यहां पर नियमित चैकिंग करने के निर्देश थाना टीम को दिए गए हैं।