मनाली की सरदारी पाने को कसरत तेज

होटल एसोसिएशन के चुनावों से पहले ही अपने पक्ष में महौल बना रहे उम्मीदवार

मनाली – मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अगस्त माह में प्रस्तावित एसोसिएशन के चुनावों को लेकर उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में जुट गए हैं। भाजपा-कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार जहां अंदर खाते एसोसिएशन की कुर्सी के लिए जदोजहद कर रहे हैं, वहीं एसोसिएशन की सरदारी पाने के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हामी भर दी है। हालांकि अभी तक एसोसिएशन के चुनावों की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, वहीं सरदारी पाने के लिए चुनाव की रणनीति बना रहे उम्मीदवार भी अंदर खाते ही चुनावी मैदान की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं। मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन में 500 से अधिक सदस्य हैं और इस बार चुनाव काफी अहम रहने वाला है। मनाली के होटलियर्ज पर लटक रही एनजीटी की तलवार के खतरे को भांपते हुए एसोसिएशन के सदस्य ऐसे उम्मीदवार को सरदारी सौंपने के मुड़ में भी दिखे हैं, जो इस समस्या का हल निकाल सके। हालांकि वर्तमान अध्यक्ष भी चुनावी मैदान में फिर से उतरने जा रहे हैं, ऐसे में मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक होन वाला है। बताया जा रहा है कि एसोसिएशन जल्द ही चुनावों की तारीख की घोषणा करने जा रही है।