मनाली के 700 होटलों की जांच के आदेश

By: Jul 25th, 2018 12:15 am

मनाली – मनाली के होटलियर्ज पर अब एनजीटी की गाज गिरना लगभग तय है। एनजीटी ने नए आदेशों में प्रदेश सरकार को नौ सिंतबर तक मनाली के 700 होटलों की जांच की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आदेशों में साफ कहा गया है कि उसे हर हाल में तय समय के भीतर मनाली में चल रहे होटलों की रिपोर्ट चाहिए। हलांकि जयराम सरकार ने मनाली के होटलों की जांच के लिए कुछ और दिनों की मोहलत मांगी थी, जिसे एनजीटी ने सिरे से खारिज कर दिया है। लिहाजा अब राज्य सरकार को 40 दिन के भीतर मनाली के 700 होटलों की रिपोर्ट सौंपनी होगी। ऐसे में कुल्लू प्रशासन ने मंगलवार से एनजीटी के आदेशों पर एक बार फिर होटलों की जांच का दौर युद्धस्तर पर छेड़ दिया है। इस फेहरिस्त में तीन टीमों का गठन किया गया है। एक टीम एसडीएम मनाली, एक एसडीएम कुल्लू व एक एडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में काम करेगी। सभी टीमें एडीएम कुल्लू को रिपोर्ट करेंगी। बता दें कि इससे पहले एनजीटी को प्रशासन की जांच कमेटी करीब 121 होटलों की रिपोर्ट सौंप चुकी है। लिहाजा अब एनजीटी इस मामले को ज्यादा न खिंचता हुआ इस पर जल्द कार्रवाई के मूड दिखा है। एनजीटी की टीम के साथ ही प्रशासन ने दो अन्य टीमों का गठन भी कर दिया है। यही नहीं,  जांच अब युद्ध स्तर पर चलेगी। ऐसे में जहां होटलियर्ज की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं, वहीं अब तक प्रशासन एनजीटी को पांच रिपोर्ट भेज चुका है। इन रिपोर्ट के हवाले से कहें तो इनमें करीब 50 फीसदी होटल डिफाल्टर निकले हैं। एनजीटी ने हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान जहां जयराम सरकार को 40 दिन के भीतर मनाली के होटलों की जांच की रिपोर्ट देने के लिए कहा था, वहीं सरकार ने इस समय अवधि को कम बताते हुए कुछ और दिनों की मोहलत के लिए एनजीटी के पास एक एफेडेविट भी दाखिल किया था, जिस एनजीटी ने सिरे से खारिज कर दिया है। ऐसे में अब मनाली के होटलियर्ज की दिक्कतें बढ़ेने वाली हैं और इस मामले पर एनजीटी भी जल्द अपना फैसला सुनाने के मूड में दिखा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App