मरयोग में भूख से हुई थीं गउओं की मौत

सोलन – सोलन-सिरमौर सीमा पर स्थित मरयोग में हुई कई गउओं की मौत पर पशुपालन विभाग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी। जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग की एक टीम ने जांच के लिए शुक्रवार को मरयोग स्थित गोशाला का एक बार फिर से दौरा किया। इस दौरान पाया कि कई गउओं की मौत भूख के कारण हुई है। इन गउओं को जितनी मात्रा में चारा दिया जाना चाहिए था, उतनी मात्रा में नहीं दिया गया। जांच में पाया कि गउओं को पर्याप्त मात्रा में सूखी तूड़ी भी उपलब्ध नहीं हो पाई। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि गोशाला में कई गाय ऐसी भी थीं, जो किसी न किसी कारण से लाचार थीं और चारा भी नहीं खा पा रही थी। ऐसी गउओं को वैज्ञानिक तरीके से धीमा जहर दिया गया, ताकि उन्हें ज्यादा तकलीफ न उठानी पड़े। गौर रहे कि मरयोग स्थित गोशाला में पिछले दो सप्ताह से गउओं की मौत का मामला चर्चा में है। गंभीर मसला होते देख पशुपालन मंत्री विक्रम सिंह ने भी तीन दिन पूर्व गोशाला का औचक निरीक्षण दिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अधिकारियों को इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने को कहा था। इसी आधार पर अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर ली और गोशाला में मौजूद अन्य गउओं के खून की जांच भी की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उल्लेखनीय है कि इस विषय पर कई सामाजिक संस्थाए आंदोलन की चेतावनी भी दे चुकी हैं, जबकि दुधारू पशु सुधार सभा इस बात को सिरे से नकार रहा है कि गउओं की मौत भूख से नहीं हुई है। पशुपालन विभाग सोलन के जिलाधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को टीम सहित गोशाला का दौरा किया। इस दौरान विस्तृत रिपोर्ट तैयार की, जिससे आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा।