महापौर ने जांचा भरियाल-तारादेवी कूड़ा संयंत्र

शिमला  —महापौर की अध्यक्षता में शिमला भरियाल-तारादेवी में स्थित कूड़ा संयंत्र का सोमवार को नगर निगम महापौर कुसूम सदरेट ने निरीक्षण किया। उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर प्लांट के निरीक्षण के लिए गए। इस दौरान प्लांट पर जो कमियां पाई गईर्ं, उन्हें दुरुस्त करने के बारे में संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम उप-महापौर राकेश कुमार शर्मा, नगर निगम के कुछ पार्षद भी मौजूद रहे। इसके साथ ही निगम स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वह समय-समय पर इस कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण करते रहें। संयंत्र को कूड़े से बिजली बनाने के लिए स्थापित किया गया है, लेकिन अभी तक यह प्लांट चल नहीं पाया है। बीच में नई मशीनें भी इस संयंत्र में लगाई गई थीं, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से यह मशीनें भी खराब हो गई थीं। इन मशीनों को ठीक करवाने के बाद अब कुछ नई मशीनें भी इस संयंत्र में बिजली उत्पादन के लिए लाई जा रही हैं। इस प्रक्रिया को तीन माह के भीतर पूरा कर संयंत्र में बिजली उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।