मां-बेटों पर डंडे-रॉड से वार

पांवटा साहिब में शातिरों ने घर में घुसकर अंजाम दी वारदात

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में कुछ लोगों नें एक शिक्षिका के घर में घुसकर मारपीट की है। घर में मौजूद शिक्षिका व उनके दो बेटों पर कार में आए आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर डंडों व सरियों से लैस होकर आए बताए गए थे। इस मारपीट में पूरा परिवार घायल हुआ है। पांवटा साहिब में रेणु शर्मा व उनके दो बेटे सिद्धार्थ और केशव पर जबरन दुकान का कब्जा लेने आए कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें यह परिवार घायल हो गया। इस बारे में घायल सिद्धार्थ ने बताया कि रविवार का फायदा उठाते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के साथ आया। सभी डंडों सरियों से लैस लोग कब्जा लेने के लिए आए थे। सबसे पहले उनकी मां रेणु के साथ मारपीट की और जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन पर लाठियों और सरियों से हमला कर घायल कर दिया। उनके छोटे भाई केशव की टांग पर सरिए से हमला कर बुरी तरह से घायल किया गया है।

घटना का वीडियो भी हुआ वायरल

इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें आरोपी मारपीट करते दिख रहे हैं। मामला लैंड डिस्प्यूट का बताया जा रहा है। इस बारे में एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि इन दोनों पार्टियों का लैंड डिस्प्यूट चल रहा है। रविवार को आपसी झगड़े में घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल करवाकर कार्रवाई की जा रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।