माल रोड में सड़क पर दुकानदारी

हमीरपुर  —माल रोड पर रेहड़ी-फड़ी धारकों ने फिर डेरा जमा लिया है। वहीं कुछेक दुकानदार चारपाई लेकर भी सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों ने अपने हौसले बुलंद कर लिए हैं व जहां जगह दिखे वहां अपनी दुकानदारी सजाए बैठे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने दुकानों का सामान सड़कों पर बेचना करना शुरू कर दिया है। शहर में सड़कों पर दुकानदारी सजाने वालों की मनमानी प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखा रही है। एक ओर प्रशासन माल रोड पर अतिक्रमण हटाकर जाता है, तो प्रशासन के जाते ही दुकानदारों फिर अपना ताम-झाम लेकर सड़कों पर आ जाते हैं। गत बुधवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ  अभियान चलाया था, लेकिन इस अभियान के खत्म होते ही कुछेक दुकानदारों ने फिर अपनी दुकानदारी सड़कों पर सजा ली है। अतिक्रमण को बढ़ावा देने में रेहड़ी-फड़ी धारक सबसे आगे हैं। रेहड़ी संचालक फिर अपनी मनमानी पर उतारू हैं। रोजाना सड़कों पर रेहड़ी लगाकर गांधी चौक पर रेहड़ीधारक सबसे ज्यादा अतिक्रमण को बढ़वा दे रहे है। माल रोड़ पर बढ़ते अतिक्रमण के चलते शहर में फिर दुकानदारी सड़कों व नालियों पर सज गई है। शहर के मुख्य बाजार को अतिक्रमण ने बुरी तरह पीस डाला है। शहर के लोअर बाजार, मेन बाजार, अप्पर बाजार, भोटा चौक, बस स्टैंड, बाल स्कूल के पास व गलियों के समीप सहित अन्य प्रमुख जगाहों पर दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं। यह पहली दफा नहीं है, जब इन दुकानदारों की इस तरह की मनमानी देखने को मिली हो। इससे पहले भी व्यापारी अपनी मनमानी करते नजर आए हैं।  यहां रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा दुकानदार अपनी मनमानी करते हुए सड़कों पर दुकानदारी सजाते हैं। इन पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। अतिक्रमण का साया बढ़ जाने से बाजार लगातार सिकुड़ रहे हैं।