‘मिसेज हिमाचल’ फाइनल को ग्रूमिंग

सोलन के धर्मपुर स्थित बाबा रिजॉर्ट में शुरू हुआ दौर, पाए उपयोगी टिप्स

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल-2018’ के ताज के लिए जंग शुरू हो गई है। इसके लिए धर्मपुर-सुबाथू रोड पर स्थित पांच सितारा बाबा रिजॉर्ट में ग्रूमिंग सेशन कार्यक्रम का आगाज हो गया। पांच दिन चलने वाले इस ग्रूमिंग सेशन में फाइनलिस्ट को अपने अंदर छिपे टेलेंट को निखारने व सामने लाने का मौका मिलेगा। ग्रूमिंग सेशन के पहले दिन ‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट का स्वागत किया गया। इस दौरान फाइनलिस्ट ने एक-दूसरे को अपना परिचय दिया। ग्रूमिंग सेशन के पहले दिन ‘मिस इंडिया रशिया’ डा. अशिता मंजुले ने प्रतिभागियों को कैटवॉक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने खुद रैंप पर कैटवॉक करके दिखाई। इस दौरान प्रतिभागियों को डांस कोरियोग्रॉफर शीतल गुप्ता ने डांस के टिप्स दिए। जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट ज्योति सूद ने फाइनलिस्ट को ब्यूटी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी हमें त्वचा के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।

‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट

मिसेज हिमाचल-2018 के लिए वंदना, निवेदिता, ज्योति महाजन, रिचा चंदेल, सुषमा, इंद्रजीत कौर, शिखा शर्मा, तमन्ना राणा, सोनिका, लीना, मनीषा, मीनू चौहान, डा. वंदना ठाकुर, कामाक्षी, चंचल, तनुजा, प्रियंका, अनीता, मुनीषा, सपना व रीना शर्मा फाइनलिस्ट हैं।

‘दिव्य हिमाचल की अनूठी पहल

डा. अशिता मंजुले ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की ओर से करवाई जा रही ‘मिसेज हिमाचल’ प्रतियोगिता एक अनूठी पहल है। इससे हिमाचल की गृहिणियों को टेलेंट प्रदर्शित करने का अच्छा मौका मिला है।

फिनाले 20 को शिमला में

‘मिसेज हिमाचल-2018’ का ग्रैंड फिनाले 20 जुलाई को शिमला में होना है। फाइनल में सभी प्रतिभागी बेहतरीन प्रदर्शन करें, इसके लिए विशेषज्ञ महिलाओं द्वारा प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। पांच दिन चलने वाले इस ग्रूमिंग सेशन में प्रतिभागियों को डांस, कैटवॉक, योग, पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट, आर्ट ऑफ लिविंग, इंग्लिश स्पीकिंग आदि की क्लासेज लगेंगी। पहले दिन डांस सेशन में प्रतिभागियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस पर मशहूर कोरियोग्राफर शीतल ने प्रतिभागियों को स्टैप बताए।