मेडिकल कैंप में 2600 मरीजों का पंजीकरण

नगरोटा बगवां में मझेरणा की दृष्टिविहीन लड़की अनु चौधरी ने किया शिविर का शुभारंभ

नगरोटा बगवां -नगरोटा बगवां में बाल मेले के उपलक्ष्य में आयोजित 16 वें मेडिकल कैंप में गुरुवार को भारी बारिश के बावजूद मरीजों की खासी भीड़ उमड़ी । कैंप का शुभारंभ नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक एवं मंत्री जीएस बाली की उपस्थिति में मझेरणा की दृष्टिविहीन लड़की अनु चौधरी ने किया ।  अनु चौधरी बीए पास है तथा यहां शिविर में अपनी आंखों के इलाज के लिए आई थी । शिविर में पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 2600 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया, जबकि 70 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया । इस दौरान रोटरी अस्पताल मारंडा,  एसएम अस्पताल कांगड़ा ने नेत्र रोगों व  एसआरएल चंडीगढ़ ने हैपेटाइटिस की जांच की । शिविर के दौरान ईएनटी की सेवाएं दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल के डा. मुनीष गुप्ता व अनुज मनोचा ने दी । दृष्टिविहीन मरीजों के लिए पियूष चानन तथा इसके अतिरिक्त देश भर के नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लिवर, हड्डियों, त्वचा, शूगर व  हृदय  आदि का उपचार किया । मेडिकल कैंप में 400 से अधिक लोगों को आंख के चश्मे बांटे तथा बड़ी मात्रा में आंख के आपरेशन के लिए रोटरी तथा एसएम अस्पताल में मरीजों को मुफ्त आपरेशन के लिए रैफर किया ।