युवा कलाकारों को 5000 वजीफा

प्रदेश के भाषा, कला व संस्कृति विभाग ने तैयार किया प्रोपोजल

 शिमला—प्रदेश के जो युवा वर्ग टीवी, रेडियो, डांस, गायन में अपना करियर संवारना चाह रहे हैं, उनके लिए खास खबर है। युवाओं के भविष्य के लिए विभाग की ओर से योजनाएं बनाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही युवा कलाकरों को 5000 तक की हर माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। भाषा विभाग ने प्रोपोजल तैयार कर दिया है और सरकार से मंजूरी लेने की तैयारी की जा रही है। भाषा संस्कृति विभाग ने राज्य के युवाओं के लिए पहली बार इस तरह की योजना तैयार की है। बता दें कि हिमाचल से सैकड़ों युवा हर साल एक्टिंग, रेडियो, टीवी और गायन करियर में मुंबई सहित अन्य बाहरी राज्यों में जाते हैं। भाषा कला संस्कृति विभाग का दावा है कि प्रदेश की कला को मंच तक लाने के मकसद से विभाग जल्द ही ब्रांड हिमाचल को भी तलाश कर लाएंगे। भले ही वह ब्रांड हिमाचल राज्य से बाहर ही क्यों न हो। हिमाचल के कलाकरों को प्रोत्साहित और उनकी आर्थिक सहायता के लिए आज तक फिल्म करियर में कोई भी प्रशासन हिमाचल के कलाकारों की आर्थिक सहायता नहीं कर पाए हैं। इस वजह से सैकड़ों कलाकार आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह से अपने करियर को सही ढंग से ढाल नहीं पाते। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म करियर बनाने वाले युवाओं को प्रोडक्शन में सहायता दी जा रही है। भाषा संस्कृति विभाग की ओर से पहली बार ही आर्थिक सहायता देने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है। विभाग की सचिव पूर्णिमा चौहान ने कहा कि बाहरी राज्यों में फिल्म, रेडियो, डांस, गायन में करियर बनाने वाले कलाकारों को पांच हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अपनी कला को निखराने के लिए युवा भारत सरकार की मैपिक कल्चर वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं।