यूथ आइकॉन सीमा ठाकुर को शिक्षकों ने दी बधाई

मंडी —हाल ही में यूथ ओलंपिक के लिए बैंकाक में 3000 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश की बेटी सीमा ने प्रतिष्ठित यूथ ओलंपिक क्वालिफाई किया है।  इस बाबत प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के राज्याध्यक्ष वीरेंद्र चौहान व महासचिव नरेश महाजन, प्रेस सचिव संजय चौधरी, जिला कांगड़ा राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष नरेश धीमान व महासचिव सतीश पराशर ने यूथ आइकॉन बेटी सीमा ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए सीमा, उसके माता-पिता व अध्यापकों को बधाई दी है। जिला कांगड़ा के वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्ज स्कूल धर्मशाला की जमा दो की छात्रा सीमा को उसके स्कूली अध्यापकों व प्रधानाचार्य राम सिंह चौधरी के नेतृत्व में अधिकतर माहौल दिया गया। राजकीय अध्यापक संघ ने इस उपलब्धि पर गर्ल्ज स्कूल के प्रिंसीपल तथा स्टाफ  को भी बधाई दी है। अध्यापक संघ ने आशा व्यक्त की है कि सरकार स्कूली खेलों को और भी महत्त्व प्रदान करते हुए इन पर अधिक ध्यान देगी।