रांगड़ी में भू-स्खलन… क्लाथ में दरकी पहाड़ी

मनाली —चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे सोमवार सुबह तीन घंटे मनाली के समीप बंद रहा। यहां भू-स्खलन हो जाने से जहां सैलानियों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं, वहीं एचआरटीसी की बसों सहित निजी वाहनों की लंबी कतार यहां इस दौरान लगी रहीं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब छह बजे मनाली के साथ सटे रांगड़ी में भू-स्खलन हो जाने से पहाड़ी का मलवा व पेड़ सड़क पर गिर गया, जिस कारण चंडीगढ़-मनाली एनएच 21 यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। प्रशासन को जैसे ही इस की सूचना मिली प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच स्थिती का जायजा लेने में जुट गया और अवरुद्ध मार्ग को बहाल करवाने में डटा रहा। जेसीबी की मदद से जहां सड़क पर पड़े मलबे को हटाया गया, वहीं तीन घंटे की कड़ी मशकत के बाद मार्ग बहाल हो सका। ऐसे में मनाली आने वाले सैलानियों को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं कुछ लोगों ने लेफ्ट बैंक सड़क के माध्यम से मनाली से बाहर का रुख किया। यहां बता दें कि मनाली में रविवार रात को मुसलाधार बारिश का दौर चल रहा था। लोगों का कहना था कि जिस तरह से बादल बरस रहे थे, उससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि नदी-नालों के पास इस मौसम में जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में तेज बारिश के चलते मनाली के साथ सटे रांगड़ी में भू-स्खलन होने से जहां नेशनल हाई-वे यातायात के लिए ठप हो गया, वहीं इस दौरान दर्जनों सैलानी भी यहां करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। हालांकि मनाली से बाहर जाने के लिए लोगों ने इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग भी किया और लैफ्ट बैंक सड़क से होते हुए कुल्लू पहुंचे, लेकिन उन राहगिरों को परेशानी उठानी पड़ी जो रांगड़ी के समीप पहुंच गए थे और मनाली जा रहे थे। प्रशासन का कहना  है कि मनाली के समीप हुए भू-स्खलन के मलबे को हटा दिया गया है। हाई-वे पर यातायात को बहाल करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू से मनाली तक सड़क पर कई ऐसे स्थल हैं, जहां पर बरसात में भू-स्खलन का खतरा बना रहता है और आने वाले दिनों में यहां राहगिरों को बारिश के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन का कहना है कि कुल्लू से मनाली के बीच जितने भी संवेदनशील प्वाइंट हैं उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। इन स्थलों के आसपास ही जेसीबी  भी रखी गई है, ताकि बरसात के समय अगर भू-स्खलन होता भी है, तो सड़क पर पड़ने वाले मलवे को तुरंत यहां से हटा दिया जाए और यातायात व्यवस्था बनी रहे। बहरहाल मनाली के समीप भू-स्खलन होने से करीब तीन घंटे तक सड़क अवरुद्ध रहने से यहां यातायात प्रभावित रहा। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंघी का कहना है कि भू-स्खलन होने के कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी।