रामपुर में सबसे ज्यादा बारिश, जिला में पारा लुढ़का

शिमला  —जिला शिमला में मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। शनिवार को भी जिला शिमला में शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान भी जिला शिमला के अनेक स्थानों पर मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश से ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर भू-स्खलन से 73 के करीब मार्ग अवरुद्ध पड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा मार्ग शिमला व रोहड़ू में अवरुद्ध हैं। लगातार हो रही बारिश ने आम जनता को परेशानी में डाल दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान जिला शिमला के रामपुर में सर्वाधिक 63.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा कुमारसैन में 55.0, कुफरी में 50.0, शिमला में 40.0, सराहन में 29.0, सुन्नी भज्जी में 26.0 और कोटखाई व रोहड़ू में भी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को भी शिमला में शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से शिमला का पारा लुढ़क कर 18.9 डिग्री तक पहुंच गया है। शिमला के पारे में बीते रोज के मुकाबले दो डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में रविवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होगी। जिला में तीन अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।