राहगीर के पास चरस

 कुल्लू —मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस के साथ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मणिकर्ण पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को  न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी नंद लाल ने टीम के साथ भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर पेट्रोलिंग पर थे। पुलिस का दल जब कसोल और जैंलनाला के बीच गश्त कर रहा था तो इसी दौरान जैंलनाला से कसोल की तरफ एक व्यक्ति अंधेरे में पैदल चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे जैंलनाला के समीप ही रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो किलो 13 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी चरस को कसोल ले जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की रात को पुलिस ने तस्कर को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।