रुपए के बुरे हाल, रिकार्ड निचले स्तर पर

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट के दबाव में अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 43 पैसे की तेज गिरावट के साथ 69.05 रुपए प्रति डालर के रिकार्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। रुपए में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को यह 16 पैसे की गिरावट में 68.62 रुपए प्रति डालर रहा था। इन दो दिनों में यह 59 पैसे कमजोर हुआ है। रुपए की शुरुआत ही कमजोर रही। यह 10 पैसे टूटकर 68.72 रुपए प्रति डालर पर खुला।  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों  के सकारात्मक रुख के कारण यह कारोबार के दौरान 68.70 रुपए डालर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। एफपीआई ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 7.96 करोड़ डालर का निवेश किया है, लेकिन इसके बाद डालर की मजबूती और शेयर बाजार में जारी बिकवाली से इसने 69.06 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर का गोता लगाया और अंततः पिछले दिवस की तुलना में 43 पैसे कमजोर पड़कर 69.05 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।