रुपया 16 पैसे सुधरा

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 68.79 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा दो दिन में 12 पैसे टूटने के बाद संभली। आरंभ में मजबूत डालर के दबाव में रुपए की शुरुआत एक पैसे की मामूली गिरावट में 68.96 रुपए प्रति डालर पर हुई। प्रारंभिक कारोबार में ही 68.97 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद रुपए का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ा। घरेलू शेयर बाजार की तेजी तथा बाद में डालर सूचकांक पर दबाव बढ़ने से भी इसे बल मिला। कारोबार की समाप्ति पर रुपया 16 पैसे की बढ़त में 68.79 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 68.71 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा था।