रोहतांग टनल के दोनों छोर पर बनेगी पार्किंग

केलांग —रोहतांग टनल बनने से पहले मनाली व लाहुल की तरफ गाडि़यों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी दोनों जिलों के प्रशासन को प्रदेश सरकार ने सौंपी है। मनाली के धूंधी से बन रही 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग सुरंग के दोनों छोरों के समीप करीब सौ से अधिक गाडि़यां पार्क करने को लेकर प्रदेश सरकार ने कुल्लू व लाहुल-स्पीति प्रशासन को आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में साफ कहा है कि रोहतांग टनल के बनने के बाद दोनों स्थलों पर पहले से ज्यादा सैलानी पहुंचेंगे। ऐसे में कुल्लू व लाहुल-स्पीति प्रशासन को अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिएं। इन तैयारियों में रोहतांग टनल के समीप जहां गाडि़यों के लिए दो से तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए, वहीं सड़कों को भी चकाचक रखना होगा। इस फेहरिस्त में हाल ही में मनाली प्रशासन की एक टीम ने मढ़ी व धूंधी क्षेत्र का दौरा किया है और भूमि के चयन के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि उक्त स्थल पर जल्द ही भूमि का चयन पार्किंग के लिए कर लिया जाएगा। उधर, लाहुल स्पीति के विधायाक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि रोहतांग टनल बनने के बाद सैलानियों की संख्या लाहुल-स्पीति में बढ़ेगी। इसे लेकर प्रशासन को अभी से तैयारियां करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि लाहुल में आने वाले हर सैलानी को पार्किंग की उचित व्यवस्था मिले, इसे लेकर भी क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है। सरकार ने कुल्लू व लाहुल-स्पीति प्रशासन को इसे लेकर काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि रोहतांग टनल का काम अंतिम चरण पर है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।