लोकसभा चुनावों में रखें सभी वर्गों का ध्यान

गगरेट  – पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में समाज के सभी वर्गों को अधिमान देने की वकालत की, ताकि जाति समीकरण बिठाकर प्रदेश की चारों सीटों को भारी बहुमत के साथ जीता जा सके। शुक्रवार को कुलदीप कुमार ने कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीति पर विस्तृत चर्चा करने के साथ आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार जिस प्रकार प्रदेश में विकास को गति दे रही थी उसके अनुरूप वर्तमान प्रदेश सरकार विकास करवाने में अभी से फिसड्डी साबित हो रही है। इसका लाभ कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में मिलना तय है, हालांकि प्रदेश में अगर सभी वर्गों के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग को भी प्रतिनिधित्व देते हुए एक सीट पर इस वर्ग से प्रत्याशी उतारा जाए तो इसका निश्चित रूप से पार्टी को लाभ होगा क्योंकि प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या कुल जनसंख्या का अठारह प्रतिशत है। उन्होंने भारतीय क्षत्रिय, घृत्त, बाहती, चांहग सभा द्वारा लोकसभा चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी उतारने के लिए पारित किए गए प्रस्ताव की प्रति भी राहुल गांधी को देकर उनकी आवाज को भी राहुल गांधी के पास पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अगर सभी वर्गों को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारे जाएं तो इसका निश्चित रूप से कांग्रेस को लाभ मिलेगा। उन्होंने राहुल गांधी के साथ प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर भी विस्तार से चर्चा की जबकि मां चिंतपूर्णी की चुनरी व प्रसाद भी उन्हें भेंट किया। उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात कर उन्हें विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी आने का न्यौता दिया, ताकि लोकसभा चुनावों से पहले युवाओं में जोश भरा जा सके।