‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर मोदी सरकार को मिला रजनीकांत का साथ

By: Jul 15th, 2018 3:13 pm

चेन्नई – ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर मोदी सरकार की मुहिम को एक और बल मिला है. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और अभिनेता से राजनेता बने रनजीकांत ने मोदी सरकार के ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुहिम का समर्थन किया है. रजनीकांत ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ काफी बढ़िया और अच्छा कॉन्सेप्ट है. इससे समय और पैसे की पूरी तरह से बचत होगी. इस पर सभी पार्टियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए और सहयोग करना चाहिए. इसके अलावा रजनीकांत ने कहा कि देश के विकास के लिए 8 वे लेन जैसी परियोजनाएं आवश्यक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है. बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा पर मोदी सरकार काफी प्रतिबद्ध नजर आती रही है. मोदी सरकार और खुद पीएम मोदी भी चाहते हैं कि देश में एक बार ही विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हों. इसले लिए वह कई बार लोगों से और राजनीतिक पार्टियों से अपील भी कर चुके हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App