विधायक से मांगा कालेज में स्टाफ

नाहन –ददाहू में नए कालेज में छात्रों ने स्टाफ की मांग को लेकर रेणुका के विधायक विनय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने विधायक विनय कुमार को ददाहू कालेज की स्थिति के बारे में अवगत करवाया तथा कालेज का स्टाफ भरने की मांग की। विधायक विनय कुमार ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में ददाहू कालेज खोला गया है तथा उन्होंने दो बार स्वयं मुख्यमंत्री के समक्ष जाकर ददाहू कालेज में स्टाफ भरने का मुद्दा उठाया है। विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक नींद से नहीं जागी है इसलिए कालेज का स्टाफ भरने पर उनका कोई ध्यान नहीं है। ददाहू कालेज में पहले ही सत्र में 145 छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिसमें से 100 के करीब लड़कियां व 45 लड़के हैं। ददाहू 30 पंचायतों का केंद्र बिंदु है और अगर कालेज के लिए स्टाफ भेजा जाता है तो इस कालेज में एडमिशन ओर अधिक बढ़ जाएगी, लेकिन भाजपा  सरकार शिक्षा की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर चार अगस्त से पहले ददाहू कालेज के लिए स्टाफ नहीं भेजा जाता है तो पांच अगस्त को प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा, जिसमें कालेज के छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों सहित स्थानीय ददाहू की कई स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आम लोग सड़कों पर उतरकर सरकार का पुतला फूंकेंगे व चक्का जाम करेंगे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, महासचिव मित्र सिंह तोमर, जिला परिषद सदस्य श्यामा ठाकुर, प्रवक्ता सतीश्वर शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव ओपी ठाकुर, राम रतन चौहान, बाबू राम ठाकुर, उपप्रधान पंकज गर्ग, इंद्र सिंह रांगड़, रेणुका युकां उपाध्यक्ष यशवंत ठाकुर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कपिल शंक्वान, एनएसयूआई जिला महासचिव धनवीर सिंह, ददाहू के बुद्धिजीवी लोग सहित कालेज के सभी छात्र उपस्थित रहे।