विशलाधार का शौंचा मेला 17 से

आनी – खंड की दूरस्थ ग्राम पंचायत विशलाधार के विशल का तीन दिवसीय शौंचा मेला इस वर्ष 17 जुलाई से 19 जुलाई तक बडी धूमधाम से मनाया जाएगा।मेले के प्रचार सचिव हरीश शर्मा ने बताया कि युवा खेलकूद संघ विशलाधार के सौजन्य से आयोजित किए जाने वाले शौंचा मेला के सफल आयोजन और इसकी तैयारियों को लेकर मेला कमेटी की एक विशेष बैठक शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चौहान की अध्यक्षता में बिशल गांव में आयोजित की गई। 17 जुलाई को  मेले के शुभारंभ अवसर पर  देवताओं के भव्य देव नृत्य के बाद स्थानिय स्कूली बच्चों, महिला मंडलों के अलावा मार्डन फोक सिंगर एसी भारद्धाज तथा ओम राठौर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इस दौरान दिन में महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जबकि मेले के दूसरे दिन 18 जुलाई को  स्कूली बच्चों व महिला मंडलों की प्रस्तृति के बाद एसएमएस ग्रुप चवासी के स्टार कलाकार संजय ठाकुर, श्याम ठाकुर और रमना भारती अपनी लोक गायिकी से धमाल मचांएंगे। दिन के मेले में महिलाओं  की विशाल नाटी भी आयोजित होगी। और इस दिन वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि मेले में झंकार बैंड सोलन व हेमा म्यूजिकल गु्रप  शिमला के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे।