व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।

अभिनंदन पैलेस में शहीदों को श्रद्धांजलि

 शाहपुर —कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गुरुवार को शाहपुर के अभिनंदन पैलेस में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने शहीदों के परिजनों और उपस्थित जन समूह के साथ शहीदों की पुण्य स्मृतियों को नमन किया। इस मौके अपने संबोधन में सरवीण चौधरी ने  कहा कि एक ईंट शहीद के नाम पर कार्यक्रम के तहत प्रदेश में सामुदायिक भागीदारी तय कर भव्य शहीद स्मारक बनाए जाएंगे। सरवीण चौधरी ने सेना के जवानों से जुड़े मामलों में तुरंत राहत के लिए कार्रवाई करने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निपटारा तय कर विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।  इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने अलग अलग अवसरों पर देश की हिफाजत में शहीद हुए शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया । उन्होंने डढंब गांव के शहीद स्वरूप कुमार की धर्मपत्नी सरोज कुमारी, रैत के शहीद अशोक कुमार की धर्मपत्नी अंजना देवी,  टुंडू के शहीद आलोक कुमार की धर्मपत्नी सोन देवी,  बसनूर के शहीद हेम राज की धर्मपत्नी बिंता देवी,  सिहुवां के शहीद संजीव राणा की धर्मपत्नी पिंकी राणा,  बासा के शहीद जगदीश की धर्मपत्नी स्नेह लता व रैत के शहीद जोरवर सिंह की धर्मपत्नी सरंजना देवी को सम्मानित किया।  इस अवसर पर हिमाचल सैनिक प्रकोष्ट के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पवन कुमार ने कहा कि शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य बलिदान की उस सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया है, जिसकी सौगंध हर सिपाही तिरंगे के सामने लेता है। 26 जुलाई हर भारतीय के गर्व करने का दिन है । सेवानिवृत्त कमांडेंट महेंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। भाजपा के संयोजक पूर्व सैनिक मदन शर्मा ने सभी को देश की अखंडता की शपथ दिलाई।