शहर में अतिक्रमण पर रखें नजर उपायुक्त ने बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों को दिए आदेश

बिलासपुर -प्रशासन में दक्षता लाने के बारे में सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई।  उपायुक्त ने कहा कि सेक्टर पांच व अन्य स्थानों से उजागर हो रहे डेंगू के मामलों पर नियंत्रण के लिए आपसी सहयोग से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि डेंगू को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने शहर में अतिक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर परिषद के अधिकारी प्रतिदिन शहर में हो रहे निर्माण कार्यों पर नजर रखें तथा उसकी रिपोर्ट भेजना भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि यदि उनके ध्यान में अतिक्रमण का मामला आता है तो उसकी सूचना दूरभाष नंबर 01978-288025 दें। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जलमग्न मंदिरों के स्थानांतरण, व्यास प्योर, एम्स निर्माण स्थल की निशानदेही, ऑनलाइन जमाबंदी के अतिरिक्त अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  इस अवसर पर आईएएस प्रोवेशनर सौम्या झा, एडीएम विनय कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, शशि पाल शर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, सीएमओ डा. वीके चौधरी, बीडीओ गौरव, समस्त बीएमओ के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।