शाहपुर में साइंस, देहरा में पढ़ें आर्ट्स

केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए सत्र का आगाज कल, धर्मशाला में पढ़ाए जाएंगे मैनेजमेंट के सभी सब्जेक्ट

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय अब धर्मशाला में मैनेजमेंट के सभी सब्जेक्ट पढ़ाएगा।  विश्वविद्यालय शाहपुर कैंपस में विज्ञान के सभी विषय और देहरा के नए कैंपस में आर्ट्स सहित ट्राइवल व अंबेडकर चेयर पढ़ाए जाएंगे। देहरा में नया कैंपस शुरू करने के साथ-साथ विवि अपने धर्मशाला स्थित कैंपस को बढ़ाकर ब्वायज स्कूल तक ले जाएगा, जहां मैनेजमेंट के कोर्स शुरू होंगे। अपने भवन के बिना चल रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय का धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है। इसके भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया भी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। राज्य के उच्च शिक्षक संस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नया शैक्षणिक सत्र पहली अगस्त से शुरू हो जाएगा। वर्षों से सियासी खींचतान में उलझे विश्वविद्यालय को विवि प्रशासन ने इस बार व्यवस्थित करते हुए नई व्यवस्था बनाई है। शाहपुर के छतड़ी स्थित कैंपस में विज्ञान के सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। इसके चलते यहां जूलॉजी और बॉटनी लाए जा रहे हैं, जबकि मैनेजमेंट के सभी कोर्सों को एक स्थान पर धर्मशाला लाते हुए एमबीए और एमबीए ट्रैवल एवं टूरिज्म को यहां पढ़ाया जाएगा। इससे धर्मशाला में मैनेजमेंट का पूरा विभाग एक कैंपस के आधीन आ जाएगा और शाहपुर के छतड़ी स्थित कैंपस में विज्ञान का कैंपस चलेगा। इस नई व्यवस्था के तहत वहां इस बार जूलॉजी और बॉटनी के दो कोर्स दिए गए हैं। इसी तरह देहरा कैंपस में छात्रों को इतिहास और राजनीति शास्त्र पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा धर्मशाला में चल रही दो चेयर को भी देहरा स्थानांतरित किया जा रहा है। इनमें ट्राइवल चेयर और अंबेडकर चेयर शामिल हैं। उधर, केंद्रीय विश्विविद्यालय के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री का कहना है कि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए मैनेजमेंट, विज्ञान और अन्य विषयों को एक साथ करके अलग-अलग कैंपस में पढ़ाया जा रहा है। इससे अध्ययन करने वाले छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके।

पहले दिन जांचे जाएंगे प्रमाणपत्र

केंद्रीय विवि में आने वाले नए छात्रों को पहले दिन अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र व उनकी एक छायाप्रति साथ लानी होगी। सत्र के पहले दिन उनके मूल प्रमाण पत्रों का निरीक्षण किया जाएगा। यह प्रक्रिया सुबह दस बजे से संबंधित कैंपस में शुरू हो जाएगी। यूजी कोर्स के लिए दसवीं व जमा दो के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, चरित्र सहित आदि प्रमाण पत्र लाने होंगे।