शिमला-कालका रेल ट्रैक पर तेंदुआ

 कसौली —शिमला-कालका रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर पिछले तीन दिनों से लगातार रेलवे यात्रियों को तेंदुए का सामना करना पड़ रहा है। ओद्यैगिक शहर परवाणू के समीप गुम्मा रेलवे स्टेशन पर इस तेंदुए को देखा जा रहा है। ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही के दौरान भी चालक इसे देख चुके हैं। दिन के उजाले में नजर आने वाला तेंदुए लोगों की मौजूदगी के बाद भी बेखौफ  रिहायशी इलाके में घूम रहा है। रेलवे यात्रियों में इसका बात का खौफ है कि कहीं तेंदुआ चलती ट्रेन में सवार लोगों पर भी हमला न कर दे। ट्रेन चालकों के मुताबिक तेंदुआ चलती ट्रेन के सामने भी ट्रैक के निकट ही बैठा पाया गया है। इससे इसके हमला करने का भी अंदेशा बना हुआ है। इस दौरान गुम्मा स्टेशन के आसपास मौजूद रिहायशी इलाके के लोगों में भी तेंदुआ देखे जाने को लेकर खौफ का माहौल है। स्थानीय वीरेंद्र सहगल, अतुल, राजेश शर्मा ने वन विभाग से इस तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है, ताकि बड़ी घटना की संभावना को कम किया जा सके। गुम्मा रेलवे स्टेशन इंचार्ज संजीव शर्मा ने कहा कि ट्रेन चालकों द्वारा तीन दिन से ट्रैक पर तेंदुए को देखे जाने की सूचना दी गई है। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। निर्देश पर आगामी एक्शन लिया जाएगा।

तीन दिन पहले जाबली स्टेशन पर भी तेंदुआ

रेलवे ट्रैक पर पिछले एक सप्ताह में चौथी बार तेंदुए को देखा गया है। गुम्मा से पहले जाबली स्टेशन के आसपास लोगों ने तेंदुए को देखा है। क्षेत्र में जंगल के इस बादशाह की उपस्थिति परेशानी का सबब बनती जा रही है।