श्रीमद्भगवद गीता में चरस छिपाकर ले जा रहा था, राजपुरा में चेकिंग के दौरान HRTC की बस से पकड़ा

By: Jul 18th, 2018 4:03 pm

चंबा –  चंबा जिला के राजपुरा में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जो श्रीमद्भगवद गीता में चरस छिपाकर ले जा रहा था। धार्मिक किताबों के बीच नशे को छिपा पाकर चंबा पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसआईयू चंबा मंगलवार शाम राजपुरा में नाकाबंदी के दौरान गाड़िय़ों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय बैरागढ़ से चंबा जा रही HRTC की बस (HP-73 7852) को चेकिंग के लिए रोका गया। सभी सवारियों की तलाशी ली जा रही थी इस दौरान सीट नंबर 5 पर बैठे व्यक्ति के बैग को चेक किया। बैग में कुछ धार्मिक सामग्री व धार्मिक किताबें पाई गईं। उन्हीं में से एक श्रीमद्भगवद गीता को खोल कर देखा तो सभी हैरान रह गए। गीता के बीच में पन्नों को गोलाकार फाड़ कर उसके अन्दर 524 ग्राम चरस छिपाई गई थी। पुलिस ने आरोपी भीखम राम पुत्र नन्द लाल ग्राम भलुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह जिला चंबा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना चंबा में मामला दर्ज कर आगामी कार्ऱवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App