संगड़ाह-नाहन मार्ग चार घंटे बंद

संगड़ाह —उपमंडल संगड़ाह में गुरुवार मध्यरात्रि से शुक्रवार दोपहर तक हुई बारिश के चलते जहां क्षेत्र की सड़कों पर यातायात बाधित रहा, वहीं पुलिस थाना संपर्क मार्ग पर जमा मलबा बारिश के पानी के साथ तीन दुकानों में चला गया। बारिश व भू-स्खलन के चलते संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर प्रातः छह से 10 बजे तक चार घंटे यातायात बाधित रहा। इस दौरान परिवहन निगम की आधा दर्जन बसें व इतनी ही निजी बसों को लगाकर पांच दर्जन के करीब वाहन सड़क के दोनों ओर जाम में फंसे रहे। खेगुआ से दनोई तक तीन जगहों पर तेज बारिश के बाद भू-स्खलन का मलबा गिरने से यह मुख्य सड़क बंद रही। बस अड्डा-पुलिस थाना संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण व खुदाई के चलते लगे मलबे के ढेर भी बारिश के पानी के साथ बस अड्डा बाजार की तीन दुकानों तक आ पहुंचे तथा मुख्य बाजार में जगह-जगह गाद मिट्टी भर गई। एसडीएम कार्यालय सगंड़ाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः 10 बजे यहां 31 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरिचंद चौहान तथा अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी के अनुसार खेगुआ व दनोई के बीच बारिश के दौरान तीन जगह हुए भारी भू-स्खलन का मलबा प्रातः 10 बजे हटाया जा चुका था। उन्होंने कहा कि सड़क बंद होने की जानकारी मिलते ही एक सरकारी व एक निजी मशीन को काम में लगा दिया था तथा अब क्षेत्र की सभी सड़कों पर यातायात बहाल हो चुका है।