संदेह के घेरे में जाफर के साथी

धर्मशाला – खड़ौता गांव के जंगलों में मिले नरकंकाल का रविवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में पोस्टमार्टम करवाया गया है। कपड़ों के आधार पर पहचान जम्मू-कश्मीर के डोडा गांव के निवासी 40 वर्षीय जाफर हुसैन के रूप में हुई है तथा उसके परिजन भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। अब मौत कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा। जाफर साथ खड़ौता के जंगलों में पिकनिक मनाने गए अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जाफर खनियारा में ही एक कारोबारी के पास काम करता था। जाफर दस मार्च को सात अन्य लोगों के साथ खड़ौता की ऊपरी पहाडिय़ों पर पिकनिक मनाने गया था। उसके अन्य साथी तो वापस खनियारा पहुंच गए थे, लेकिन जाफर नहीं पहुंचा था। परिजन उसको संपर्क कर रहे थे, लेकिन दूरभाष पर संपर्क न होने के बाद जाफर के पिता  ने नौ जुलाई को सदर थाना धर्मशाला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद साथियों से लगातार पूछताछ जारी है। सदर थाना धर्मशाला प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि जाफर के परिजन भी धर्मशाला पहुंच चुके हैं, जिनके बयान लिए जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारणों का पता चल पाएगा।