सतौन-कोड़गा रोड को बहाल करने उतरे ग्रामीण

पांवटा साहिब -लोक निर्माण विभाग शिलाई के अंतर्गत सतौन उपमंडल के तहत आने वाले सड़क संपर्क मार्ग की विभाग द्वारा सुध न लेने के कारण ग्रामीणों ने सड़क बहाल करने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया। गुरुवार सुबह जब कोड़गा और शिव कांडो से लोग अपने दैनिक कार्य के लिए गाडि़यों में सतौन आ रहे थे तो बीच में सड़क मार्ग बंद था। विभाग को सूचना देने पर भी काफी देर तक कोई नहीं आया, जिसके बाद लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया और सड़क मार्ग बहाल किया। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विभाग सड़क की कभी सुध नहीं लेता। सड़क मार्ग की हालत काफी खराब है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यह सड़क सतौन से शिव कांडो गांव को जोड़ती है और इस सड़क पर लगभग 10-11 गांव आते हैं। दो पंचायतों से गुजरती इस सड़क के हाल बेहाल हो चुके हैं। आए दिन बरसात के समय में यहां पर सड़क खराब हो जाती है और विभाग इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करता है। वहीं विभाग के सभी अधिकारी गुरुवार को जिला मुख्यालय में हो रही बैठक में गए थे जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।