सदाशिव मंदिर में जल्द बनेगी नई कमेटी!

 बंगाणा —कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दशकों पुराने सदाशिव मंदिर के अधिग्रहण की सूचना के बाद प्रशासनिक हलचल भी शुरू हो गई है। प्रशासन की आवाजाही मंदिर में शुरू हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मंदिर की कमेटी को उचित निर्देश भी दिए हैं, ताकि अब मंदिर के संचालन को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य किया जा सके। एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार ने गुरुवार सदाशिव मंदिर का दौरा किया। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर की वर्तमान कमेटी के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही मंदिर के पैसे के लेनदेन के साथ अन्य कार्यों पर भी प्रशासन की अनुमति जरूरी की गई है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से मंदिर के अधिग्रहण को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन जब अधिसूचना जारी हो जाएगी, तो उसके बाद मंदिर का संचालन भी नई कमेटी ही करेगी। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में चढ़ावे के तौर पर मिलने वाली राशि के गल्लों को अब नायब तहसीलदार जोल के सामने खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार की ओर से मंदिर अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होगी वैसे ही मंदिर की नई संचालन कमेटी का भी गठन किया जाएगा। ताकि मंदिर का संचालन सही तरीके से किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिसूचना के बाद विधिवत तौर पर मंदिर अधिग्रहण करने को प्रक्रिया अपनाई जाएगी।