समर कैंप में सिखाया डांस-योग

मंडी —अग्रणी लर्निंग हब मंडी में दो-14 वर्ष तक के बच्चों ने लिए दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 30 बच्चों ने शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर के दौरान बच्चों को स्टेज फियर को दूर करने के गुर सिखाए गए और पर्यावरण  से रू-ब-रू करवाने और पर्यावरण के प्रति हमारा क्या कर्त्तव्य होता है, के बारे में समझाया गया तथा वहीं पौधारोपण भी किया गया। संस्था की निदेशक लतेश भार्गव ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में डांस, एक्टिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कर्सिव राइटिंग, पेंटिंग, डांस-एक्टिंग, चिल्ड्रन योगा, मेडिटेशन, प्राणायाम व समूहगान पेश किए गए। इसके अलावा बच्चों का चैकअप भी करवाया गया। वहीं सभी बच्चों के दांतों का चैकअप कर उन्हें दांत संबंधित जानकारी दी गई और बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लतेश भार्गव ने बताया कि इसी कड़ी में वह सर्दियों की छुट्टियों में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कैंप लगाएंगी।