सरकाघाट में करंट से तेंदुआ मरा

चंदेश की घटना, नाखून-खाल उतार कर ले गए लोग

सरकाघाट — सरकाघाट उपमंडल के तहत चंदेश में करंट लगने से तेंदुए की मौत के बाद ग्रामीण उसके नाखून और खाल उतार ले गए। ग्रामीणों ने अपने खेतों में मक्की की फसल को बचाने के लिए करंट वाली कंटीली तार लगाई थी और इसी में फंसने से तेंदुए की मौत हो गई, लेकिन इसके बाद कुछ लोगों ने तेंदुए की खाल ही उतार ली और नाखून भी काट लिए। हालांकि इस बात की सूचना वन विभाग लगने और विभाग द्वारा जांच शुरू करने के बाद घबराए ग्रामीणों ने तेंदुए की खाल व नाखून वन विभाग को सौंप दिए हैं। इसके बाद सोमवार को तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में वन विभाग ने अब दो लोगों के खिलाफ सरकाघाट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की वन मघोह फोरेस्ट बीट के वनरक्षक प्रकाश चंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा कर कहा है कि नेकराम पुत्र शिवराम व वामदेव पुत्र गणु राम दोनों निवासी चंदेश ने  सूअर मारने के लिए बिजली की नंगी तारें अपने खेत में बिछाई थी और रात को तेंदुआ घर के पास कुत्ते पर झपटा और कुत्ते को उठा कर खेत से जा रहा था तो वह बिजली की नंगी तारों की चपेट में आ गया, जिसके कारण तेंदुए की मौत हो गई।  रेंज अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि मृत तेंदुआ मिला था और उसके नाखून और खाल गायब थी।   इस मौके पर नगर पंचायत सरकाघाट के चेयरमैन संदीप वशिष्ट, पुलिस अधिकारियों व रेंज अधिकारी राजीव शर्मा, वन खंड अधिकारी सागर चंद ठाकुर, वन रक्षक हरीश ठाकुर, अजेंद्र सिंह, प्रेम चंद, नेकराम आदि उपस्थित रहे।