सरकारी स्कूलों के ‘मोती’ ढूंढेगा शिक्षा विभाग

By: Jul 14th, 2018 12:01 am

एसएसए ने बनाया प्लान, स्कूल प्रबंधन वेबसाइट पर डालेंगे अपने एल्यूमिनी का नाम

शिमला — प्रदेश के सरकारी स्कूलों की ओर छात्रों व अभिभावकों का रूझान बढ़े, इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों से निकले एल्युमनी (पूर्व छात्र) को ढूंढने के लिए शिक्षा विभाग वेबसाइट का प्रयोग करेगा। एसएसए व आरएमएसए की ओर से अखंड शिक्षा ज्योति व शिक्षा उत्सव को खास बनाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। विभाग की ओर से एक वेबसाइट तैयार की जा रही है। यह वेबसाइट स्पेशल एल्युमनी के लिए विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार जो मोती स्कूलों से निकले हैं और आज एक अच्छे पद या फिर किसी क्षेत्र में अपना नाम कमाकर प्रदेश का नाम उंचा कर रहे है, वे वेबसाइट पर अपना नाम पता और पोस्ट डाल सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सितंबर और अक्तूबर माह में स्कूलों में एल्युमनी को छात्रों को संबोधित करने के लिए भेजना शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले राज्य के सभी स्कूलों की अलग से एल्युमनी की रिपोर्ट बनाई जाएगी। हर जिले के स्कूलों के नाम के आगे उनके स्कूल से निकले मोतियों का नाम होगा। बताया जा रहा है कि  शिक्षा विभाग स्कूली छात्रों के आत्म विश्वास व जिंदगी में आगे बढ़ने की प्ररेणा देने के लिए इस योजना में महिला अधिकारियों को ज्यादा मौके देगा। शिक्षा विभाग और एसएसए ने यह प्लान एक बैठक कर बनाया है। बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि प्रदेश के हर सरकारी स्कूलों के प्रबंधन को इस वेबसाइट के साथ जोड़ा जाएगा। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए जाएंगे कि उनके स्कूलों से निकली हर पर्सनेल्टीस के नाम इस वेबसाइट पर चढ़ाया जाए। वेबसाइट पर नाम चढ़ाने का विभाग की ओर से निर्धारित समय दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए निर्धारित समय के बाद एसएसए व आरएमएसए अलग से एल्युमनी के नामों की स्क्रूटनी करेंगे और अपने स्तर पर स्कूलों से निकले ‘अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती’ं का चयन करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय व एसएसए की ओर से इस योजना को पूरा करने के लिए मास्टर प्लान बना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने अखंड शिक्षा ज्योति और शिक्षा उत्सव स्कूलों में मनाने के निर्देश शिक्षा विभाग और स्कूलों को दिए थे। राज्य सरकार ने स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ाने के लिए इन आदेशों को पारित किया था। वहीं, राजनीति में उंचाई तक जाने वाले युवा राजनीतिज्ञों को भी स्कूलों में छात्रों को संबोधित व उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि युवा राजनेताओं की अलग से सूची बनाई जाएगी।

एमबीए बैच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल ने 2018-2020 बैच के लिए एमबीए सब्सिडाइज्ड सीट के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। ब्वायज अभ्यर्थियों को 10 हजार 100 रुपए और गर्ल्स अभ्यर्थियों को 7700 रुपए फीस 17 से 21 जुलाई के मध्य जमा करवानी होगी।

ओपन टू ऑल कैटेगरी में रोल नंबर 100236 100357  100481  100629  100770  100788  100817  100825  100877  101538  101718  102112,      सामान्य श्रेणी में  100132  100467  100496  100602  100707  100753  100776  100782  100965  101209  101228  101247  101295  101588  101661  101726  101751  102087  102139, अनुसूचित जाति के तहत रोल नंबर 100105  100630  101009  101334  101501  101850  102025, एसटी में रोल नंबर 100023  100874, फिजिकली चैलेंज्ड वर्ग के तहत  रोल नंबर 101326 और सिंगल गर्ल्स चाइल्ड के तहत रोल नंबर 100412  100463 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App