सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद को मिलेंगे एक करोड़

ऊना— प्रदेश सरकार शहरी निकाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए श्रेष्ठ शहर योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद को एक करोड़ रुपए तथा नगर पंचायत को 75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। विभाग द्वारा इस योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा शीघ्र ही यह योजना शुरू हो जाएगी। यह बात शहरी एवं विकास मंत्री सरवीन चौधरी शनिवार ने ऊना जिला परिषद भवन सभागार में हमीरपुर तथा ऊना के स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों व स्वयं सहायता समूहों के लिए आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला में कही। इस अवसर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश के 54 शहरी स्थानीय निकायों में से 25 खुला शौचमुक्त घोषित कर दिए गए हैं तथा जल्द ही 10-11 अन्य शहरी निकाय भी खुला शौचमुक्त हो जाएंगे। जो शहरी निकाय सबसे साफ, सुंदर व स्वच्छ होंगे, उन्हें भारत सरकार का शहरी विकास मंत्रालय स्टार रैंकिंग देगा। सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के सभी शहरी निकायों में आठ हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदेश में 1737 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 1446 को दस हजार रुपए प्रति समूह बतौर रिवोल्विंग फंड जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में क्लस्टर आधार पर ठोस कचरा प्रबंधन संयत्र स्थापित किए जा रहे हैं। पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए शहरी निकायों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होेंने बताया कि ऊना के गगरेट व टाहलीवाल नगर पंचायतों को 20-20 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। पार्क निर्माण के लिए ऊना को 65 लाख, संतोषगढ़, मैहतपुर, टाहलीवाल, हमीरपुर, सुजानपुर तथा भोटा शहरी निकायों को 10-10 लाख, जबकि गगरेट, दौलतपुर व नादौन के लिए पांच-पांच लाख रुपए की राशि जारी की है। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध करवाने तथा देश को पूरी तरह से खुले से शौचमुक्त तथा स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में कोई भी परिवार बिना एलपीजी गैस कनेक्शन के न रहे, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर सरवीन चौधरी ने ऊना व हमीरपुर जिलों के 17 स्वयं सहायता समूहों को बतौर रिवोल्विंग फंड की राशि के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर शहरी विकास विभाग के निदेशक डा. डीके गुप्ता, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर बग्गा, नप ऊना के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।