सात फीसदी ब्याज पर लें दो लाख का लोन

सुजानुपर —सुजानपुर शहर में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी एवं खोखा यूनियन सदस्यों को सात प्रतिशत मासिक ब्याज दर से दो लाख रुपए का लोन नगर परिषद सुजानपुर के सहयोग से दिया जाएगा। लोन प्राप्ति के लिए पंजीकृत कोई भी सदस्य नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर नियम एवं शर्तों को पूरी कर इसे प्राप्त कर सकता है। उक्त जानकारी प्रबंधक सामाजिक विज्ञान अधिकारी कुंवर ने बुधवार को सुजानपुर नगर परिषद कार्यालय में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की विशेष बैठक में दी। नगर परिषद कार्यालय में आयोजित इस बैठक में रेहड़ी-फड़ी यूनियन एवं खोखा मालिकों, सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अधिकारी नगर परिषद किशोरीलाल ठाकुर, अध्यक्ष नगर परिषद रमन भटनागर, वेंडिंग कमेटी सुजानपुर के प्रधान अशोक मेहरा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में रेहड़ी-फड़ी सदस्यों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई। इसके साथ ही पंजीकृत सदस्यों के होने वाले बीमे पर भी जानकारी दी गई।